नयी दिल्ली, 23 नवंबर जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बॉयोकान ने सोमवार को कहा कि उसने हिंदुजा रिन्यूबल्स टू प्राइवेट लि. में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी 5.91 करोड़ रुपये में खरीदने को लेकर समझौता किया है।
बॉयोकान ने शेयर बाजार को दी सूचना में कह कि अधिग्रहण पूरा करने के लिये 15 दिसंबर, 2020 तक का समय है।
कंपनी के अनुसार यह सौदा 5,91,61,730 रुपये का है।
बॉयोकान का शेयर बीएसई में 419.35 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ। यह शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 0.18 प्रतिशत नीचे है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।