share market : शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,450 अंक के पार

By भाषा | Updated: May 28, 2020 17:49 IST2020-05-28T17:49:30+5:302020-05-28T17:49:30+5:30

लगातार दूसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त से भी बाजार की धारणा को बल मिला।

Bounce in the stock market Sensex rise 595 points Nifty crosses 9,450 points | share market : शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,450 अंक के पार

सेंसेक्स 595.37 अंक या 1.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,200.59 अंक पर बंद हुआ। (photo-social media)

Highlightsसकारात्मक वैश्विक रुख के बीच शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 595 अंक और चढ़ गया।इसी तरह एनएसई का निफ्टी 175.15 अंक या 1.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,490.10 अंक पर बंद हुआ।

नयी दिल्ली: सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 595 अंक और चढ़ गया। सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त से भी बाजार की धारणा को बल मिला। मई के डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान से पहले बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 595.37 अंक या 1.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,200.59 अंक पर बंद हुआ। दिन में यह 32,267.23 अंक का भी गया था।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी 175.15 अंक या 1.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,490.10 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में एलएंडटी का शेयर छह प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी और एचसीएल टेक के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर आईटीसी, एसबीआई और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में रहे। विश्लेषकों ने कहा कि मई के डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान के मद्देनजर भागीदारों की शॉर्ट कवरिंग से बाजार में व्यापक तेजी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से भी यहां धारणा को बल मिला। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की लाभ में रहे। वहीं हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में भी मजबूती का रुख था। अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया पांच पैसे टूटकर 75.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

Web Title: Bounce in the stock market Sensex rise 595 points Nifty crosses 9,450 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे