एचडीएफसी लाइफ की भागीदार बीमा योजना के ग्राहकों के लिये 2,180 करोड़ रुपये का बोनस घोषित
By भाषा | Updated: June 23, 2021 20:29 IST2021-06-23T20:29:30+5:302021-06-23T20:29:30+5:30

एचडीएफसी लाइफ की भागीदार बीमा योजना के ग्राहकों के लिये 2,180 करोड़ रुपये का बोनस घोषित
नयी दिल्ली, 23 जून एचडीएफसी लाइफ ने बुधवार को अपनी भागीदारी बीमा योजना के पॉलिसीधारकों के लिये 2,180 करोड़ रुपये का बोनस घोषित किया।
भागीदार योजना के तहत पॉलिसीधारक कंपनी के मुनाफे में हिस्सा पाने के हकदार होते हैं। यह मुनाफा उन्हें बोनस के रूप में दिया जाता है।
एचडीएफसी लाइफ ने एक बयान में कहा कि पात्र भागीदार पॉलिसीधारकों को उनके ‘पार्टिसिपेटिंग फंड’ में सृजित होने वाले अधिशेष में भी हिस्सा मिलेगा इसके साथ ही हर साल बोनस की घोषणा से उनकी लाभ राशि में वृद्धि होगी।
मौजूदा बोनस पिछले साल के मुकाबले 44 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के 15.49 लाख पॉलिसीधारक इस बोनस को पाने के पात्र हैं।
एचडीएफसी लाइफ के प्रबंध निदेशक और सीईओ विभा पादलकर ने कहा कि कंपनी अपने पालिसीधारकों को वित्तीय उत्पाद और सेवाओं के मामले में सबसे बेहतर उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।