एनआईआईटी के निदेशक मंडल ने 237 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: December 24, 2020 23:24 IST2020-12-24T23:24:20+5:302020-12-24T23:24:20+5:30

एनआईआईटी के निदेशक मंडल ने 237 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर एनआईआईटी लि. के निदेशक मंडल ने 237 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते कहा कि शेयरों की वापस खरीद 240 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर की जाएगी।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘निदेशक मंडल की 24 दिसंबर, 2020 को हुई बैठक में 98,75,000 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद को मंजूरी दी गई। यह खरीद 237 करोड़ रुपये तक में की जाएगी।’’
पुनर्खरीद के लिए मूल्य 240 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।