आंध्र के श्री सिटी में नये विनिर्माण संयंत्र में 550 करोड़ रु का निवेश करेगी ब्लू स्टार

By भाषा | Published: September 29, 2021 02:48 PM2021-09-29T14:48:42+5:302021-09-29T14:48:42+5:30

Blue Star to invest Rs 550 cr in new manufacturing plant in Andhra's Sri City | आंध्र के श्री सिटी में नये विनिर्माण संयंत्र में 550 करोड़ रु का निवेश करेगी ब्लू स्टार

आंध्र के श्री सिटी में नये विनिर्माण संयंत्र में 550 करोड़ रु का निवेश करेगी ब्लू स्टार

नयी दिल्ली, 29 सितंबर एयर कंडीशनिंग (एसी) और कमर्शियल रेफ्रीजरेशन कंपनी ब्लू स्टार लि. ने बुधवार को कहा कि वह आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में एक ग्रीनफील्ड विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए अगले कुछ वर्षों में लगभग 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी के एक बयान में कहा कि उसकी एक नवगठित पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी ब्लू स्टार क्लाइमाटेक ने नए संयंत्र का निर्माण शुरू कर दिया है, जो 'काफी स्वचालित' होगा और यह सुनिश्चित करेगा कि निर्मित उत्पाद विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी हों।

30,000 वर्ग मीटर के पहले चरण का निर्माण जुलाई 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा।

संयंत्र वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही तक चालू हो जाएगा और वहां मुख्य रूप से 12 लाख इकाई प्रति वर्ष की अधिकतम क्षमता के साथ रूम एसी (कमरों में लगाए जाने वाले एसी) का निर्माण किया जाएगा।

ब्लू स्टार लिमिटेड ने कहा, "कंपनी अगले कुछ वर्षों में 20 एकड़ क्षेत्र में फैले इस संयंत्र में चरणबद्ध तरीके से 550 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Blue Star to invest Rs 550 cr in new manufacturing plant in Andhra's Sri City

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे