बीएल एग्रो की ई-कॉमर्स पहल, शुरू की वेबसाइट

By भाषा | Updated: July 26, 2021 20:04 IST2021-07-26T20:04:56+5:302021-07-26T20:04:56+5:30

BL Agro's e-commerce initiative, website launched | बीएल एग्रो की ई-कॉमर्स पहल, शुरू की वेबसाइट

बीएल एग्रो की ई-कॉमर्स पहल, शुरू की वेबसाइट

नयी दिल्ली, 26 जुलाई एफएमसीजी कंपनी बीएल एग्रो ने ग्राहकों को पोषण से भरे अपने उत्पादों को ऑनलाइन खरीदने की सुविधा प्रदान करने के लिए अपनी ब्रांड का ई-कॉमर्स वेबसाइट 'नॉरिशस्टोर' शुरू करने की घोषणा की है।

वेबसाइट शुरु किए जाने के मौके पर बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आशीष खंडेलवाल ने कहा, "इससे ग्राहकों को हमारे उत्पादों की पूरी श्रृंखला तक बेहतर पहुंच मिलेगी, जहां वे खाद्य वस्तुओं में पोषण तत्वों से जुड़ी जानकारी पढ़ने के बाद सोच समझकर खरीदारी कर सकते हैं।"

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कि वेबस्टोर साइट नॉरिशस्टोरडॉटकोडॉटइन पर फिलहाल बिना पॉलिस की दालें, खाद्यतेल, घी, आटा समेत 9 श्रेणियों के खाद्य उत्पाद उपलब्ध है। कंपनी की प्रवक्ता रिचा खंडेलवाल ने कहा, ‘ महामारी के दौर में अधिकाधिक ग्राहक खाने पीने के सामान आललाइन खरीदने लगे है।’

उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्थानीय स्तर पर तैयार उत्पादों के विपणन को बढावा देने की ‘वोकल फार लोकल ’ की अपली के अनुरूप मै।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BL Agro's e-commerce initiative, website launched

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे