एलन मस्क के ट्वीट से बिटक्वाइन की कीमत 50,000 डॉलर से नीचे हुई
By भाषा | Updated: May 13, 2021 21:45 IST2021-05-13T21:45:19+5:302021-05-13T21:45:19+5:30

एलन मस्क के ट्वीट से बिटक्वाइन की कीमत 50,000 डॉलर से नीचे हुई
नयी दिल्ली, 13 मई (एपी) इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के एक ट्वीट के बाद आभासी डिजिटल मुद्रा बिटक्वाइन का बाजार भाव गिरकर 50,000 डॉलर से नीचे आ गया। मस्क ने बुधवार को कहा था कि उनकी कंपनी वाहनों के लिए इस डिजिटल करेंसी में भुगतान स्वीकार करना बंद कर देगी।
मस्क ने पर्यावरण से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए कंपनी की नीति में बदलाव करने का फैसला किया है।
उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर लिखा था, "हम बिटक्वाइन निकालने और और लेन-देन में उसके इस्तेमाल के खनिज ईंधन खासकर कोयले के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर चिंतित हैं, कोयला से किसी भी ईंधन की तुलना में सबसे बुरा उत्सर्जन होता है।"
मस्क ने साथ ही लिखा था कि क्रिप्टोकरेंसी कई स्तरों पर एक अच्छा विचार है लेकिन इसके लिए पर्यावरण की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी यह सही नहीं है।
गौरतलब है कि बिटकाइन का कारोबार कंप्यूटरों पर आश्रित है। कंप्यूटर का अस्तित्व बिजली पर टिका है। बिजली बनाने को कोयला और अन्य खनिज ईंधनों का इस्तेमाल होता है। बिटकाइन का भाव ऊर्जा की खपत से सीधे जुड़ा है।
मस्क ने यह भी कहा कि टेस्ला अपने पास मौजूद कोई भी बिटक्वाइन नहीं बेचेगी।
गुरुवार सुबह बिटक्वाइन की कीमत गिरकर 49,880 डॉलर हो गयी। मार्च के बाद से पहली बार इसकी कीमत 50,000 डॉलर के नीचे गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।