बिसलेरी ने पर्सनल केयर खंड में प्रवेश किया, हैंड प्यूरीफज्ञयर की पेशकश की
By भाषा | Updated: July 15, 2021 20:45 IST2021-07-15T20:45:40+5:302021-07-15T20:45:40+5:30

बिसलेरी ने पर्सनल केयर खंड में प्रवेश किया, हैंड प्यूरीफज्ञयर की पेशकश की
नयी दिल्ली, 15 जुलाई बोतलबंद पानी बनाने वाली अग्रणी कंपनी बिसलेरी इंटरनेशनल ने बृहस्पतिवार को हैंड प्यूरीफायर बाजार में उतारने की घोषणा करते हुए ‘पर्सनल केयर’ खंड में प्रवेश किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि बिसलेरी के हैंड प्यूरीफायर की रेंज, ‘जेल’ और बहुउद्देशीय स्प्रे प्रारूप में है।
कंपनी को सैनिटाइज़र सेगमेंट (स्वच्छता खंड) में अच्छे अवसर देख रही है, जो महामारी के आरंभ के साथ ही एक आवश्यकता बन गई है।
बिसलेरी इंटरनेशनल के सीईओ एंजेलो जॉर्ज ने कहा कि स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी चिंताओं के बढ़ने से व्यक्तिगत स्वच्छता खंड में अच्छी वृद्धि हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।