बायोकॉन का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 86 प्रतिशत बढ़कर 296.4 करोड़ रुपये पर पहुंचा

By भाषा | Updated: April 29, 2021 17:46 IST2021-04-29T17:46:35+5:302021-04-29T17:46:35+5:30

Biocon's fourth quarter net profit up 86 percent at Rs 296.4 crore | बायोकॉन का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 86 प्रतिशत बढ़कर 296.4 करोड़ रुपये पर पहुंचा

बायोकॉन का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 86 प्रतिशत बढ़कर 296.4 करोड़ रुपये पर पहुंचा

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायोकॉन ने कहा है कि 31 मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान उसका एकीकृत मुनाफा 86.29 प्रतिशत बढ़कर 296.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी को एक साल पहले इसी अवधि में 159.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है, जनवरी से मार्च 2021 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले की इसी अवधि के 1,620.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 26.13 प्रतिशत बढ़कर 2,044.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने कहा, ‘‘चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का कुल कारोबार 26 प्रतिशत बढ़कर 2,044 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की शोध सेवायें और जेनेरिक्स व्यवसायों से होने वाली आय से यह वृद्धि हासिल हुई है।’’

मजूमदार शॉ ने कहा कि बायोकोन समूह वर्तमान में देशभर में रेमडेसिविर, इटोलिजुमाब और सायटोसोर्ब की मांग को पूरी करने का काम कर रही है।

शेयर बाजारों को भेजी एक अन्य सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने अनुपम जिंदल को कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से हटाने और इंद्रनिल सेन को तुरंत प्रभाव से मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biocon's fourth quarter net profit up 86 percent at Rs 296.4 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे