बायोकॉन ने कोविड टीकाकरण की तुलना शादी के लिए रिश्ते खोजने से की

By भाषा | Updated: May 15, 2021 19:29 IST2021-05-15T19:29:24+5:302021-05-15T19:29:24+5:30

Biocon compares kovid vaccination to finding a relationship for marriage | बायोकॉन ने कोविड टीकाकरण की तुलना शादी के लिए रिश्ते खोजने से की

बायोकॉन ने कोविड टीकाकरण की तुलना शादी के लिए रिश्ते खोजने से की

नयी दिल्ली, 15 मई बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ ने देश में टीकाकरण के हालात की तुलना शादी के लिए रिश्ते खोजने से की है।

जैव-प्रौद्योगिक क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी की कार्यकारी अध्यक्ष मजूमदार ने टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया को लेकर इस समय बने भ्रम पर मजाकिया अंदाज में कहा कि यह शादी के लिए वर या बधू की तलाश जैसा हो गया है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "भारत में टीकाकरण की स्थिति शादी के लिए रिश्ते की खोज जैसी हो गयी है। पहले आप तैयार नहीं होते, फिर आपको कोई रिश्ता पसंद नहीं आता और फिर आपको कोई मिलता ही नहीं । जिन्हें यह मिल गया, वे यह सोचकर दुखी होते हैं कि दूसरा रिशता मिल गया होता तो बेहतर होता। जिन्हें कोई नहीं मिला वे किसी को भी लेने को तैयार हैं।"

इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में किरण ने देश में कोविड टीके की कमी को लेकर चिंता जतायी थी और सरकार से इसकी उपलब्धता को लेकर ज्यादा पारदर्शिता अपनाने की मांग की थी ताकि लोग सब्र के साथ अपनी बारी का इंतजार कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biocon compares kovid vaccination to finding a relationship for marriage

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे