बाइक टैक्सी सेवा रैपिडो ने दिल्ली, बेंगलुरु में ‘कोविड केयर किट’ वितरित कीं

By भाषा | Updated: June 3, 2021 19:34 IST2021-06-03T19:34:54+5:302021-06-03T19:34:54+5:30

Bike taxi service Rapido distributes 'COVID Care Kits' in Delhi, Bengaluru | बाइक टैक्सी सेवा रैपिडो ने दिल्ली, बेंगलुरु में ‘कोविड केयर किट’ वितरित कीं

बाइक टैक्सी सेवा रैपिडो ने दिल्ली, बेंगलुरु में ‘कोविड केयर किट’ वितरित कीं

नयी दिल्ली, तीन जून बेंगलुरु स्थित बाइक टैक्सी सेवा मुहैया कराने वाले स्टार्टअप रैपिडो ने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को दस हजार ‘कोविड केयर किट’ वितरित की हैं।

रैपिडो ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पुलिसकर्मियों, चिकित्सकों, नर्सों और आशा कार्यकर्ताओं जैसे फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को सहायता प्रदान करना है। कंपनी इस अभियान को 15 और शहरों में विस्तारित करने की योजना बना रही है।

रैपिडो के सह-संस्थापक पवन गुंटुपल्ली ने कहा, ‘‘हम इन कोविड केयर किट के जरिए फ्रंटलाइन योद्धाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य में योगदान देना चाहते हैं। उनका योगदान अमूल्य है और कृतज्ञता दिखाने का यह हमारा तरीका है।’’

विज्ञप्ति के मुताबिक इन किट में फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, खाने-पीने के पैकेट जैसी जरूरी वस्तुएं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bike taxi service Rapido distributes 'COVID Care Kits' in Delhi, Bengaluru

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे