पुरुष, महिला, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर आवेदकों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ब्याज मुक्त ऋण, 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने वाले छात्रों को सीएम नीतीश का तोहफा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 16, 2025 13:28 IST2025-09-16T13:27:23+5:302025-09-16T13:28:34+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अब, सभी आवेदकों के लिए ऋण ब्याज मुक्त होगा।’’

bihar polls Interest free loan male, female, Divyang transgender applicants under Student Credit Card Scheme CM Nitish's gift to students who passed 12th board exam | पुरुष, महिला, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर आवेदकों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ब्याज मुक्त ऋण, 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने वाले छात्रों को सीएम नीतीश का तोहफा

सांकेतिक फोटो

Highlightsकिश्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक किश्तें कर दी गई है।बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना दो अक्टूबर, 2016 से लागू है। सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।

पटनाः बिहार सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा। इससे पहले, सामान्य वर्ग के पुरुष आवेदकों को चार प्रतिशत और महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडर आवेदकों को एक प्रतिशत की ब्याज दर पर चार लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण प्रदान किया जाता था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अब, सभी आवेदकों के लिए ऋण ब्याज मुक्त होगा।’’

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना दो अक्टूबर, 2016 से लागू है। कुमार ने कहा कि दो लाख रुपये तक के ऋण को 60 मासिक किश्तों में चुकाने के प्रावधान को अब अधिकतम 84 मासिक किश्तों तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा, "दो लाख रुपये से अधिक के ऋण के लिए, पुनर्भुगतान अवधि 84 मासिक किश्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक किश्तें कर दी गई है।’’

कुमार ने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि इन फैसलों से छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और वे अधिक उत्साह और समर्पण के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे, जिससे न केवल उनका बल्कि राज्य और देश का भविष्य भी आकार लेगा।

Web Title: bihar polls Interest free loan male, female, Divyang transgender applicants under Student Credit Card Scheme CM Nitish's gift to students who passed 12th board exam

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे