Bihar Cabinet Decision: लोकसभा चुनाव से पहले मास्टरस्ट्रोक, 9433312 परिवार को 2-2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता, जानें कैसे मिलेगा आपको...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2024 12:17 PM2024-01-17T12:17:48+5:302024-01-17T12:35:34+5:30

Bihar Cabinet Decision: मंत्रिमंडल की बैठक के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस सिद्धार्थ ने कहा, “जाति-आधारित सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 94,33,312 परिवार हैं जो 6,000 रुपये प्रति माह या उससे कम की आय पर जीवन यापन करते हैं।

Bihar Cabinet Decision Lok Sabha Elections 2024 cm nitish kumar Masterstroke financial assistance of Rs 2 lakh each to 9433312 families entrepreneurship and self-employment under Small Entrepreneur Scheme State Government | Bihar Cabinet Decision: लोकसभा चुनाव से पहले मास्टरस्ट्रोक, 9433312 परिवार को 2-2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता, जानें कैसे मिलेगा आपको...

file photo

Highlightsउद्यमिता और स्वरोजगार के लिए प्रत्येक को दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति की मंजूरी के बाद ही ऐसे परिवारों को वित्तीय सहायता दी जाएगी।हस्तशिल्प, कपड़ा, सेवा क्षेत्र और बिजली के सामान शामिल हैं।

Bihar Cabinet Decision:बिहार कैबिनेट ने 6,000 रुपये या उससे कम मासिक आय वाले लगभग 94 लाख परिवारों को उद्यमिता व स्वरोजगार के लिए राज्य सरकार की लघु उद्यमी योजना के तहत दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने को मंजूरी दे दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस सिद्धार्थ ने कहा, “जाति-आधारित सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 94,33,312 परिवार हैं जो 6,000 रुपये प्रति माह या उससे कम की आय पर जीवन यापन करते हैं।

अब, राज्य सरकार बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत उद्यमिता और स्वरोजगार के लिए प्रत्येक को दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।" उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति की मंजूरी के बाद ही ऐसे परिवारों को वित्तीय सहायता दी जाएगी।

उन्होंने कहा, "बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लाभार्थी लघु-कुटीर उद्योगों में निवेश कर सकते हैं जिसमें हस्तशिल्प, कपड़ा, सेवा क्षेत्र और बिजली के सामान शामिल हैं। राशि किस्तों में जारी की जाएगी।” कैबिनेट ने असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को मृत्यु और विकलांगता की स्थिति में मिलने वाले मुआवजे में भी बढ़ोतरी की है।

सिद्धार्थ ने बताया, “असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों (या उनके परिवारों) को अब मृत्यु (अप्राकृतिक/आकस्मिक) के मामले में दो लाख रुपये (पहले यह एक लाख रुपये था) और स्थायी विकलांगता के लिए एक लाख रुपये (पहले यह 75,000 रुपये था) का मुआवजा मिलेगा।

इसी तरह, किसी मजदूर की प्राकृतिक मृत्यु के मामले में उसके परिवार के सदस्य को वित्तीय सहायता के रूप में 50,000 रुपये मिलेंगे।" इसके अलावा, कैबिनेट ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाओं की तैयारी के वास्ते आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों (ईबीसी) के लिए राज्य सरकार के मौजूदा प्रोत्साहन के विस्तार को भी मंजूरी दे दी।

English summary :
Bihar Cabinet Decision Lok Sabha Elections 2024 cm nitish kumar Masterstroke financial assistance of Rs 2 lakh each to 94 lakh families entrepreneurship and self-employment under Small Entrepreneur Scheme State Government


Web Title: Bihar Cabinet Decision Lok Sabha Elections 2024 cm nitish kumar Masterstroke financial assistance of Rs 2 lakh each to 9433312 families entrepreneurship and self-employment under Small Entrepreneur Scheme State Government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे