एडटेक स्टार्टअप कैंप K12 में हो सकती है बड़ी छंटनी, कंपनी 70 फीसदी कर्मचारियों को काम से निकालने की बनी रही है योजना-रिपोर्ट

By आजाद खान | Published: February 23, 2023 10:36 AM2023-02-23T10:36:39+5:302023-02-23T10:58:26+5:30

आपको बता दें कि इससे पहले बाईजूस ने भी अपने यहां छंटनी की थी और करीब 1500 कर्मचारियों को काम से निकाला था। वहीं कंपनी ने पिछले साल भी 2500 लोगों को छंटनी की थी।

big layoffs in Edtech startup camp K12 planning to fire 70 percent of the employees report BYJU'S | एडटेक स्टार्टअप कैंप K12 में हो सकती है बड़ी छंटनी, कंपनी 70 फीसदी कर्मचारियों को काम से निकालने की बनी रही है योजना-रिपोर्ट

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsएडटेक स्टार्टअप कैंप K12 में बड़ी छंटनी होने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी 70 फीसदी कर्मचारियों को काम से निकालने चाह रही है।यही नहीं रिपोर्ट में यह भी दावा है कि कंपनी द्वारा कर्मचारियों का बकाया भी देने से इंकार किया गया है।

नई दिल्ली: एडटेक स्टार्टअप कैंप K12 को लेकर एक खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की अगर मानेंगे तो कंपनी ने कथित तौर पर 70 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है। यही नहीं  मॉर्निंग कॉन्टेक्स्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनियों पर यह भी आरोप लगे है कि वे कर्मचारियों के बकाया को भी भुगतान करने से इंकार कर दिया है। 

आपको बता दें कि इससे पहले एडटेक यूनिकॉर्न बाईजूस में भी छंटनी हई थी और कंपनी ने करीब 15 सौ लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया था। यह पहली बार नहीं है कि बाईजूस में छंटनी हुई है, इससे पहले पिछले साल की कंपनी ने करीब 25 सौ कर्मचारियों को काम से निकाला था। 

वर्कफोर्स से 70 फीसदी की होगी छंटनी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि कंपनी छंटनी कर कितने लोगों को काम से निकाल रही है, लेकिन मीडिया में यह खबर है कि कंपनी अपने वर्कफोर्स के 70 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की योजना में है। 

यही नहीं मॉर्निंग कॉन्टेक्स्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, डटेक स्टार्टअप कैंप K12 को लेकर यह दावा किया गया है कि कंपनी ने कर्मचारियों के बकाया को भी देने से मना कर दिया है। हालांकि इस मुद्दे को लेकर कंपनी के तरफ से अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है। 

फिजिक्स वाला करना चाहता है भर्ती

एक तरह जहां दूसरे एडटेक स्टार्टअप अपने यहां छंटनी कर रही है, वहीं दूसरी ओर अलख पांडे के नेतृत्व वाली एड-टेक यूनिकॉर्न फिजिक्स वाला 2023 में नई भर्ती करने की बात कह रही है। जानकारी के अनुसार, कंपनी 2023 की पहली तिमाही में लगभग 2500 कर्मचारियों की भर्ती करना चाहती है। 

ऐसे में फर्म मेगा भर्ती ड्राइव के माध्यम से व्यापक पैमाने पर भर्ती कर रही है। वहीं अभी शिक्षा को लेकर भारतीय बाजार के कंपनियों का क्या रूख है, इस पर बोलते हुए वेंचर कैपिटल फर्म जीएसवी वेंचर्स ने कहा है कि भारत अभी भी शिक्षा प्रौद्योगिकी निवेशकों के लिए दुनिया के सबसे रोमांचक बाजारों में से एक है।

Web Title: big layoffs in Edtech startup camp K12 planning to fire 70 percent of the employees report BYJU'S

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे