बाइडेन ने आर्थिक योजना पेश की; ढांचा पुनर्निमाण पर 4,000 अरब डालर करेंगे खर्च

By भाषा | Updated: April 30, 2021 16:50 IST2021-04-30T16:50:04+5:302021-04-30T16:50:04+5:30

Biden introduced the economic plan; Will spend $ 4,000 billion on rebuilding the structure | बाइडेन ने आर्थिक योजना पेश की; ढांचा पुनर्निमाण पर 4,000 अरब डालर करेंगे खर्च

बाइडेन ने आर्थिक योजना पेश की; ढांचा पुनर्निमाण पर 4,000 अरब डालर करेंगे खर्च

डूलुथ (अमेरिका), 30 अप्रैल (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश में पुरानी पड़ चुकी ढांचागत सुविधाओं के पुनर्निर्माण के लिए 4,000 अरब डालर की योजना पेश की है।

उन्होंने जार्जिया प्रांत में बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि संघ के सामाजिक सुरक्षा नेट को विस्तार देने और पुराने पड़ चुके ढांचे को नये सिरे से खड़ा करने के लिये व्यय की जरूरत है।

बाइडेन को जार्जिया में 12,000 से भी कम मतों से जीत हासिल हुई थी। ऐसे में इस प्रांत से अपनी आर्थिक योजना की घोषणा करने के पीछे उनका उद्श्य इसके लिए जनता का समर्थन जुटाना तथा विरेधी रिपब्लिकन पार्टी के सदस्या को इसके लिए राजी करना है। उनका मानना है कि उनका यह निवेश प्रस्ताव ऐसा है जिसे छोड़कर देश आगे नहीं बढ़ सकता।

उन्होंने एटलांटा के उपनगरीय क्षेत्र डूलुथ में एक कार रैली में सामाजिक दूरी बनाने हुये खड़े अपने हजारों समर्थकों को संबोधित किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमें ऐसे कार्यों में निवेश करने की जरूरत है जिसकी हमारे परिवारों को सबसे ज्यादा जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden introduced the economic plan; Will spend $ 4,000 billion on rebuilding the structure

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे