भेल ने विदेश में पहली बार सौर परियोजना का ठेका हासिल किया

By भाषा | Updated: March 22, 2021 16:23 IST2021-03-22T16:23:50+5:302021-03-22T16:23:50+5:30

BHEL wins contract for solar project for the first time abroad | भेल ने विदेश में पहली बार सौर परियोजना का ठेका हासिल किया

भेल ने विदेश में पहली बार सौर परियोजना का ठेका हासिल किया

नयी दिल्ली, 22 मार्च सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने सोमवार को कहा कि उसने पहली बार वैश्विक स्तर पर मारीशस में सौर बिजली परियोजना स्थापित करने का आर्डर हासिल किया है।

भेल ने एक बयान में कहा कि कंपनी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण आधार पर परियोजना मारीशस में हेनरिएटा (फेज दो) स्थित तामारिंड फाल्स के पास स्थापित की जाएगी।

बयान के अनुसार, ‘‘भेल ने अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार में एक और मील का पत्थर स्थापित किया है। उसे पहली बार विदेश में परियोजना विकास का ठेका मिला है। इसके तहत ग्रिड से जुड़ी आठ मेगावाट (एमडब्ल्यूएसी) क्षमता की सौर फोटोवोल्टि बिजली संयंत्र लगाया जाना है।’’

कंपनी को यह ठेका मारीशस सरकार की सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की पूर्ण अनुषंगी सीईबी (ग्रीन एनर्जी) कंपनी लि., मारीशस से मिला है।

परियोजना का वित्त पोषण भारत सरकार से मिली ऋण सहायता के जरिये होगा। भेल ने यह ठेका प्रतिस्पर्धी बोली के जरिये हासिल किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BHEL wins contract for solar project for the first time abroad

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे