भेल ने रेणुका गेरा को निदेशक-औद्योगिक प्रणाली नियुक्त किया

By भाषा | Published: December 1, 2020 04:41 PM2020-12-01T16:41:37+5:302020-12-01T16:41:37+5:30

BHEL appointed Renuka Gera as Director-Industrial System | भेल ने रेणुका गेरा को निदेशक-औद्योगिक प्रणाली नियुक्त किया

भेल ने रेणुका गेरा को निदेशक-औद्योगिक प्रणाली नियुक्त किया

नयी दिल्ली, एक दिसंबर सरकारी स्वामित्व वाली इंजीनियरिंग फर्म, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने मंगलवार को एक दिसंबर, 2020 से रेणुका गेरा अपना निदेशक (औद्योगिक प्रणाली और उत्पाद) नियुक्त किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि भेल के निदेशक मंडल में अपनी नियुक्ति के बाद 57 वर्षीय रेणुका गेरा ने कंपनी के निदेशक (औद्योगिक प्रणाली और उत्पाद) का पदभार ग्रहण कर लिया है।

बयान के अनुसार उन्होंने एस बालकृष्णन की जगह ली है।

गेरा को एक दिसंबर, 2020 से भेल के बोर्ड में निदेशक (1एस एंड पी) के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति सेवानिवृत्ति की तारीख (31 अगस्त, 2023) या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक के लिए की गई है।

इससे पहले, गेरा कार्यकारी निदेशक के रूप में भेल के उद्योग क्षेत्र के व्यापार खंड की अगुवाई कर रही थीं।

वह दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में स्नातक है।

उन्होंने वर्ष 1984 में कंपनी के ट्रांसमिशन बिजनेस ग्रुप में इंजीनियर प्रशिक्षु के रूप में भेल में अपने करियर की शुरुआत की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BHEL appointed Renuka Gera as Director-Industrial System

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे