भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 1,134 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: November 2, 2021 20:52 IST2021-11-02T20:52:47+5:302021-11-02T20:52:47+5:30

Bharti Airtel net profit at Rs 1,134 crore in Q2 | भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 1,134 करोड़ रुपये

भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 1,134 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, दो नवंबर देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,134 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि 4जी ग्राहकों में वृद्धि के साथ वह कारोबारी गतिविधियों में तेजी देख रही है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में उसे 763.2 करोड़ रुपये का घाटा (एट्रीब्यूटेबल टू आनर्स ऑफ द पैरेंट) हुआ था।

एयरटेल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आय सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 28,326.4 करोड़ रुपये रही।

दुनिया के 16 देशों में एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 148 करोड़ पर पहुंच गई है। कंपनी का कुल पूंजीगत व्यय सितंबर तिमाही में 6,972 करोड़ रुपये रहा।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोपाल विट्टल ने कहा कि सरकार के हाल में दूरसंचार उद्योग के लिये सुधारों की घोषणा से उद्योग और निवेश करने में सक्षम होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि सुधारों की गति जारी रहेगी और उद्योग को प्रभावित करने वाले सभी पुराने मुद्दों का समाधान किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharti Airtel net profit at Rs 1,134 crore in Q2

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे