मुंबई, तीन अगस्त भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि.(बीपीसीएल) ने वीआरके गुप्ता को अपना मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। एन विजयगोपाल के सेवानिवृत्त होने के बाद यह नियुक्ति की गई है। वह कंपनी के निदेशक वित्त थे।
उल्लेखनीय है कि बीपीसीएल के निजीकरण की तैयारी चल रही है।
विजयगोपाल महारत्न कंपनी में 34 साल के करियर के बाद 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए हैं।
बीपीसीएल में सीएफओ एक नया पद है। अभी तक वित्त विभाग का प्रमुख निदेशक (वित्त) होता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।