भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन का निर्यात शुरू किया

By भाषा | Updated: November 29, 2021 15:52 IST2021-11-29T15:52:25+5:302021-11-29T15:52:25+5:30

Bharat Biotech starts exporting Covaxin | भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन का निर्यात शुरू किया

भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन का निर्यात शुरू किया

नयी दिल्ली, 29 नवंबर भारत बायोटेक ने कोविड-19 के टीके कोवैक्सिन का निर्यात शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि उसने नवंबर में लंबे समय से लंबित निर्यात ऑर्डर निपटाए हैं।

भारत बायोटेक ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘नवंबर में लंबे समय से लंबित निर्यात ऑर्डरों को पूरा किया जा रहा है। आने वाले महीनों में निर्यात को और तेजी से बढ़ाया जाएगा। बड़ी संख्या में देशों में कोवैक्सिन के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिल चुकी है। ऐसे में दिसंबर में कुछ अन्य देशों को टीके का निर्यात शुरू किया जाएगा।’’

हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह दिसंबर से किन अन्य देशों को टीके का निर्यात शुरू करेगी।

ट्वीट में कंपनी ने निर्यात की अनुमति देने के लिए भारत सरकार का आभार जताया है। कंपनी ने कहा, ‘‘कोवैक्सिन महामारी के खिलाफ लड़ाई का एक अभिन्न हिस्सा बन गई है।’’

इससे पहले पिछले सप्ताह सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बताया था कि उसने अपने टीके कोविशील्ड का निर्यात शुरू कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharat Biotech starts exporting Covaxin

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे