भारत बायोटेक ने विमानों से 11 शहरों को भेजा कोरोना टीका

By भाषा | Updated: January 13, 2021 22:34 IST2021-01-13T22:34:22+5:302021-01-13T22:34:22+5:30

Bharat Biotech sends corona vaccine to 11 cities by aircrafts | भारत बायोटेक ने विमानों से 11 शहरों को भेजा कोरोना टीका

भारत बायोटेक ने विमानों से 11 शहरों को भेजा कोरोना टीका

नयी दिल्ली, 13 जनवरी स्वदेशी कोरोना टीका विकसित करने वाली दवा कंपनी भारत बायोटेक ने बुधवार को कहा कि उसने देश के 11 शहरों में सफलतापूर्वक ‘कोवैक्सीन’ भेज दी है।

कंपनी ने कहा कि उसने कोवैक्सीन की 16.5 लाख खुराकें सरकार को दान की हैं।

भारत बायोटेक ने एक बयान में कहा, ‘‘55 लाख खुराकों का सरकारी ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी ने पहली खेप भेज दी है। इसमें हर शीशी में 20 खुराकें हैं।’’

कंपनी ने कहा कि टीके की खेप को गणावरम, गुवाहाटी, पटना, दिल्ली, कुरुक्षेत्र, बेंगलुरू, पुणे, भुवनेश्वर, जयपुर, चेन्नई और लखनऊ भेजा गया है।

भारत बायोटेक ने बुधवार को ब्राजील की कंपनी प्रीसिसा मेडिकामेंटोस के साथ भी कोरोना टीका आपूर्ति करने का एक समझौता किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharat Biotech sends corona vaccine to 11 cities by aircrafts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे