बेस्ट एग्रोलाइफ जम्मू-कश्मीर में कृषि-रासायनिक संयंत्र का अधिग्रहण करेगी
By भाषा | Updated: November 11, 2021 17:29 IST2021-11-11T17:29:51+5:302021-11-11T17:29:51+5:30

बेस्ट एग्रोलाइफ जम्मू-कश्मीर में कृषि-रासायनिक संयंत्र का अधिग्रहण करेगी
नयी दिल्ली, 11 नवंबर कृषि-रसायन फर्म बेस्ट एग्रोलाइफ जम्मू-कश्मीर में 10.22 करोड़ रुपये का निवेश कर एक संयंत्र का अधिग्रहण करेगी जिससे उसके राजस्व में लगभग 150 करोड़ रुपये की वृद्धि होने की उम्मीद है।
बेस्ट एग्रोलाइफ ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने कुल 10.22 करोड़ रुपये में एग्रिको केमिकल्स के स्वामित्व वाली अचल संपत्ति (भवन सहित भूमि), संयंत्र और मशीनरी और स्टॉक की खरीद योजना को मंजूरी दी। कंपनी ने कहा, ‘‘इस अधिग्रहण से कंपनी के राजस्व में 150 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी।’’
इस इकाई से उसकी निर्माण क्षमता में प्रति वर्ष 8,000 किलो लीटर/टन की वृद्धि होगी। अधिग्रहण का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इस संयंत्र के अधिग्रहण के साथ, दिल्ली स्थित बेस्ट एग्रोलाइफ के उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में चार संयंत्र होंगे।
बेस्ट एग्रोलाइफ ने एक बयान में कहा कि कंपनी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी अब 1.36 फीसदी बढ़ गई है। यह कीटनाशक, कवकनाशी और शाकनाशी उत्पादों के तकनीकी, मध्यवर्ती और फार्मूलेशन के विनिर्माण कारोबार में सक्रिय है।
हाल ही में, बेस्ट एग्रोलाइफ ने सितंबर तिमाही में 24.94 करोड़ रुपये के एकल शुद्ध मुनाफे की घोषणा की है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 1.81 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
बेस्ट एग्रोलाइफ के प्रबंध निदेशक विमल अलावधि ने कहा, ‘‘किसानों की जरूरतों को समझने के निरंतर प्रयास हमें अभिनव उत्पाद बनाने का मार्ग दिखा रहे हैं। आगामी तिमाहियों में प्रमुख उत्पादों के साथ हम व्यवसाय के लिए एक मजबूत पाइपलाइन बना रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।