बेसेमर वेंचर्स ने 1,653 करोड़ रुपये जुटाए, नयी पीढ़ी के नवोन्मेषण को समर्थन देगी

By भाषा | Updated: November 30, 2021 13:14 IST2021-11-30T13:14:23+5:302021-11-30T13:14:23+5:30

Bessemer Ventures raises Rs 1,653 crore to support new generation innovation | बेसेमर वेंचर्स ने 1,653 करोड़ रुपये जुटाए, नयी पीढ़ी के नवोन्मेषण को समर्थन देगी

बेसेमर वेंचर्स ने 1,653 करोड़ रुपये जुटाए, नयी पीढ़ी के नवोन्मेषण को समर्थन देगी

नयी दिल्ली, 30 नवंबर बेसेमर वेंचर पार्टनर्स (बीवीपी) ने भारत में 22 करोड़ डॉलर (करीब 1,653 करोड़ रुपये) का कोष पूरा होने की घोषणा की है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी इस कोष के जरिये देश में अगली पीढ़ी के नवाचारों को समर्थन देगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह कोष मुख्य रूप से शुरुआती चरण के निवेश पर ध्यान केंद्रित करेगा। यह बेसेमर के शुरुआती और श्रृंखला-ए के निवेश के दृष्टिकोण के अनुरूप होगा।

बयान में कहा गया है कि कंपनियों को आगे भी इस कोष से वित्तपोषण उपलब्ध कराया जाएगा।

बेसेमर की योजना नयी पूंजी को उपभोक्ता इंटरनेट और क्लाउड सॉफ्टवेयर सहित मार्केट प्लेस, डिजिटल स्वास्थ्य और सामाजिक वाणिज्य आदि क्षेत्रों में लगाने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bessemer Ventures raises Rs 1,653 crore to support new generation innovation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे