बेनक्यू की घरेलू मनोरंजन परिदृश्य में क्रांति लाने की तैयारी

By भाषा | Updated: September 27, 2021 23:38 IST2021-09-27T23:38:50+5:302021-09-27T23:38:50+5:30

BenQ set to revolutionize the home entertainment landscape | बेनक्यू की घरेलू मनोरंजन परिदृश्य में क्रांति लाने की तैयारी

बेनक्यू की घरेलू मनोरंजन परिदृश्य में क्रांति लाने की तैयारी

नयी दिल्‍ली, 27 सितंबर ऐसे समय जब कोरोना महामारी के दौर में आम आदमी घर में बैठने को मजबूर है, बाहर निकलना जोखिम भरा हो सकता है, डिस्प्ले टैक्नालॉजी एवं समाधान क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बेनक्यू ने अत्याधुनिक सुविधाओं वाले टीवी प्रोजैक्टर पेश किये हैं।

बेनक्‍यू इंडिया और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक, राजीव सिंह ने कहा, ''मनोरंजन उद्योग एक निरंतर विकसित होने वाला उद्योग है, बेनक्यू इंडिया में हमने भारत में घरेलू मनोरंजन परिदृश्य में क्रांति लाने के लिए खुद को तैयार किया है। भारत में मनोरंजन व्यवसाय को फलने-फूलने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने और सिनेमा के दीवानों को घर पर प्रीमियम सिनेमा अनुभव के एक पूरे पैकेज के साथ सक्षम करने के लिए, हमने ‘वी 7050 आई’ पहला ‘फोर के यूएएसटी’ लेजर टीवी प्रोजेक्टर पेश किया है। यह टीवी शो और फिल्मों के लिए प्रभावशाली चित्र गुणवत्ता का अनुभव कराता है।’’

कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आगामी त्यौहारों के मौसम के मद्देनजर बेनक्यू, ने अपने नवीनतम ‘फोर के यूएसटी’ लेजर टीवी प्रोजेक्टर, ‘वी 7050 आई’ को बाजार में उतारने की घोषणा की है। बेनक्‍यू वी 7050 आई ने ‘होम थिएटर डिस्‍प्‍ले’ और वीडियो श्रेणी में ईआईएसए (एक्‍सपर्ट इमेजिंग एंड साउंड एसोसिएशन) द्वारा सर्वश्रेष्‍ठ उत्‍पाद 2021 -2022 (लेजर टीवी प्रोजेक्‍शन सिस्‍टम) का पुरस्कार भी जीता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BenQ set to revolutionize the home entertainment landscape

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे