बेंगलुरु ट्राफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से काम करने की अनुमति दें ORR स्थित कंपनियां, बताई ये बड़ी वजह
By आकाश चौरसिया | Published: August 14, 2024 09:18 AM2024-08-14T09:18:33+5:302024-08-14T09:55:05+5:30
कर्नाटक की राजधानी में काम कर रहे आईटी कर्मी आने वाले दिनों में त्योहार, जारी हफ्ते में लंबा वीकेंड की वजह से घर जाएंगे, ऐसे में ट्रैफिक मुसीबत बन सकता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
बेंगलुरु: ट्रैफिक पुलिस ने 13 अगस्त को एडवाइजरी जारी कर कर्नाटक की राजधानी में आउटर रिंग रोड स्थित सभी IT कंपनियों को बताया कि आप भारी बारिश और लंबे सप्ताहंत को देखते हुए घर से काम करने के लिए 14 अगस्त को कर्मियों को अनुमति दें। पत्र में ऑउटर रिंग रोड कंपनी एसोसिएशन (ORRCA) को सलाह जारी करते हुए ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (बेंगलुरु ट्रैफिक) एम एन अनुचेथ ने कहा कि आपको सावधान करते हुए बताना है कि 14 को ज्यादा ट्राफिक होगा।
इसके साथ ही लंबे वीकेंड के साथ भारी बारिश की भी संभावना जताई है, इसलिए बुधवार को घर से काम करने का निर्देश कर्मचारियों को दें। ओआरआरसीए एक तरह का तकनीकी पार्क है, जहां आईटी और आईटीईएस कंपनियों की भरमार है, दूसरा ये पार्क सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और रिसर्च सेंटरों का प्रतिनिधित्व करता है।
Bengaluru traffic police advisory 🚨⚠️@blrcitytraffic asks companies on ORR in Bengaluru to implement work from home on August 14 in the view of long weekend & predictions of heavy rains#BengaluruRains#BangaloreRains#Bangalorepic.twitter.com/COnZZ2QkwR
— Karnataka Weather (@Bnglrweatherman) August 13, 2024
ट्रैफिक पुलिस अनुचेथ ने मीडिया से कहा, "एडवाइजरी जारी करने के पीछे एक कारण लंबा वीकेंड है, और दूसरा मौसम विभाग की अगले तीन दिनों में बारिश की भविष्यवाणी है। हमने पिछले सितंबर और पिछले लंबे सप्ताहांत 26 से 28 जनवरी की घटनाओं के आधार पर एक सिमुलेशन आयोजित किया।"
एग्रीगेटर्स और केएसआरटीसी की ऑनलाइन बस बुकिंग साइटों के डेटा का उपयोग करके 14 अगस्त के लिए अपेक्षित ट्रैफिक का जानकारी प्राप्त कर ये प्रबंध किए है। शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक कुल 1,397 टिकट बुक किए गए, जो सामान्य से तीन गुना अधिक है लगभग 700 बसें, अन्य 400 स्टैंडबाय पर, इसलिए ट्रैफिक की व्यवस्था में कोई दिक्कत न आएं इसलिए एडवाइजरी बहुत अहम है।
आउटर रिंग रोड के अनुसार, 9.5 लाख लोग यहां स्थित 500 कंपनियों में काम करते हैं, जो टेक कॉरिडोर से जुड़ी हैं और 36 फीसदी बेंगलुरु का आईटी रेवन्यू यहीं से प्राप्त होता है, जो कुल 32.68 बिलियन डॉलर प्रति वर्ष का है। यह ओआरआर के केआर पुरम से लेकर सिल्क बोर्ड सेक्शन तक की ये स्थिति है।