2027 ICC World Cup: 2027 विश्व कप नहीं खेलेंगे विराट-रोहित?, सुनील गावस्कर ने किया खुलासा, आखिर वजह

2027 ICC World Cup: 2027 विश्व कप के लिए टीम में होंगे? क्या वे उस तरह का योगदान दे पाएंगे जिसके लिए उन्हें जाना जाता है?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 13, 2025 18:46 IST2025-05-13T18:45:31+5:302025-05-13T18:46:35+5:30

2027 ICC World Cup Virat Kohli, Rohit Sharma Not Play Cup Sunil Gavaskar's Blunt Verdict | 2027 ICC World Cup: 2027 विश्व कप नहीं खेलेंगे विराट-रोहित?, सुनील गावस्कर ने किया खुलासा, आखिर वजह

file photo

googleNewsNext
Highlightsमैं बहुत ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि वे तब तक खेलेंगे।एक साल में शानदार लय में आ जाए और लगातार शतक बनाते रहें। खेल के इस प्रारूप में बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं।

2027 ICC World Cup: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली शायद ही 2027 वनडे विश्व कप में खेल पायेंगे। भारतीय क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल गावस्कर ने कहा कि टी20 अंतरराष्ट्रीय और अब टेस्ट क्रिकेट से इस्तीफा देने के बाद वनडे विश्व कप में खेलने की उनकी संभावनाओं  पर काफी असर पड़ेगा। गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्स् टुडे’ से कहा, ‘‘ नहीं, मुझे नहीं लगता कि वे खेलेंगे (एकदिवसीय विश्व कप)’। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं बहुत ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि वे तब तक खेलेंगे।

इसकी हालांकि संभावना है कि वे अगले एक साल में शानदार लय में आ जाए और लगातार शतक बनाते रहें। अगर ऐसा होता है तो भगवान भी उन्हें टीम से बाहर नहीं कर पायेंगे।’’ रोहित और विराट की जोड़ी ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, ‘‘ वे खेल के इस प्रारूप में बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं।

क्या हमें लगता है कि वे 2027 विश्व कप के लिए टीम में होंगे? क्या वे उस तरह का योगदान दे पाएंगे जिसके लिए उन्हें जाना जाता है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस पर चयन समिति को काफी विचार करना होगा। अगर चयन समिति को लगता है कि वे उस समय भी टीम में उतना ही बड़ा योगदान देंगे जितना अभी दे रहे हैं, तो ये दोनों खिलाड़ी अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं।’’

भारत के पूर्व कप्तान गावस्कर कोहली के संन्यास के फैसले से हालांकि हैरान नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं से बातचीत के बाद ही यह फैसला लिया होगा। उन्होंने इस बात की सराहना की कि वे अपनी शर्तों पर राष्ट्रीय टीम से अलग हुए। गावस्कर ने कहा, ‘‘ हर कोई चाहता था कि ये दोनों खिलाड़ी अपनी शर्तों पर खेल को अलविदा कहे और वही हुआ।’’

गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट के भले के लिए इस मामले से शानदार तरीके से निपटने का श्रेय मौजूदा चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कभी चयनकर्ता नहीं रहा हूं, इसलिए मुझे उनके बारे में ज्यादा पता नहीं है। आप हालांकि टीम का विकास देखना चाहते हैं। आप टीम को तेजी से आगे बढ़ते देखना चाहते हैं।

ऐसे में कभी-कभी आपको खेल की जरूरत के मुताबिक कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं।’’ गावस्कर ने बुमराह के चोटिल होने की चिंताओं को खारिज करते उन्हें भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनाने का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए जसप्रीत बुमराह टीम का कप्तान होना चाहिये।

अगर आप किसी और को नियुक्त करते हैं, तो वे हमेशा बुमराह से एक अतिरिक्त ओवर चाहेंगे क्योंकि वह आपका नंबर एक गेंदबाज है। उसके पास किसी भी समय विकेट लेने में सक्षम है और ऐसे में आप हमेशा एक अतिरिक्त ओवर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह अगर खुद कप्तान होंगे तो उन्हें पता होगा कि उन्हें कब ब्रेक लेना है। उन्हें अपने शरीर और कार्यभार की जानकारी होगी।’’

Open in app