VIDEO: मध्य प्रदेश के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया आतंकियों की बहन, कांग्रेस ने की तीखी आलोचना

By रुस्तम राणा | Updated: May 13, 2025 18:39 IST2025-05-13T17:26:36+5:302025-05-13T18:39:27+5:30

सोमवार को इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में ऐसी टिप्पणी की, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

VIDEO: Madhya Pradesh minister calls Colonel Sofia Qureshi a sister of terrorists, Congress strongly criticises him | VIDEO: मध्य प्रदेश के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया आतंकियों की बहन, कांग्रेस ने की तीखी आलोचना

VIDEO: मध्य प्रदेश के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया आतंकियों की बहन, कांग्रेस ने की तीखी आलोचना

Highlightsएमपी के मंत्री विजय शाह एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैंमहू में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में ऐसी टिप्पणी कीगौरतलब है कि कर्नल  सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल कोर की एक प्रतिष्ठित अधिकारी हैं

इंदौर: मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। सोमवार को इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में ऐसी टिप्पणी की, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

विवादित बयान का विवरण

मंत्री शाह ने महू विधानसभा के मानपुर की पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कहा, "जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन कटे-पिटे लोगों को हमने उनकी बहन भेजकर ही उनकी ऐसी-तैसी कराई। उन्होंने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने उनके घर भेजा।"

उन्होंने आगे कहा, "मोदी जी उनके कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।" मंच पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर और विधायक उषा ठाकुर भी मौजूद थीं।

गौरतलब है कि कर्नल  सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल कोर की एक प्रतिष्ठित अधिकारी हैं। हाल ही में उन्होंने विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी, जिसमें नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट किया गया था।

मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शैलेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए कहा, "मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं, उन्होंने देश की बहादुर बेटी को 'पाकिस्तानियों की बहन' बता डाला है। नरेंद्र मोदी जी ने देश की बेटी से इसलिए प्रेसवार्ता करवाई थी कि उनका मंत्री और उनके नेता सार्वजनिक मंचों से उन्हें आतंकवादियों की बहन बतायें?"

उन्होंने आगे कहा, "अगर आप में थोड़ी सी भी देशभक्ति बची हो तो अपने मंत्री को बर्खास्त कर उन पर देशद्रोह की एफआईआर दर्ज करें, ऐसे निर्लज्ज और बेशर्म लोगों का देश में कोई स्थान नहीं है।" विवाद बढ़ने के बाद मंत्री विजय शाह ने सफाई दी है कि उनके भाषण को गलत संदर्भ में देखा गया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके बयान की आलोचना जारी है, जहां लोग उन्हें मंत्री पद के अयोग्य बता रहे हैं।

मंत्री ने दी अपनी टिप्पणी पर सफाई

विवादित बयान के बाद विजय शाह की सफाई, पहलगाम घटना से मन दुखी था, इसी विचलित मन में अगर कुछ बयान निकल गया, तो इसके लिए में माफी मांगता हूं, सोफिया बहन मेरी सगी से बहन से बढ़कर है, मेरा उनको और सेना को सैल्यूट है। कांग्रेस के बयान पर मुझे कुछ नहीं कहना है।

पूर्व विवाद का इतिहास

यह पहली बार नहीं है जब विजय शाह अपने बयानों को लेकर विवादों में आए हैं। 2013 में भी उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उस समय उन्होंने कहा था, "अगर मेरे भाषण से किसी को थोड़ा सा भी दुख हुआ हो, तो मैं इसके लिए 10 बार माफी मांगता हूं।" हालांकि, चार महीने बाद ही उन्हें फिर से कैबिनेट में शामिल कर लिया गया था, क्योंकि गोंड आदिवासी समाज में उनका राजनीतिक प्रभाव था।

अब सवाल यह है कि क्या इस बार भी मंत्री विजय शाह को माफी मांगकर पद पर बने रहने की अनुमति मिलेगी, या सरकार उन पर कोई कड़ी कार्रवाई करेगी। कांग्रेस और विपक्षी दलों ने उनके इस्तीफे की मांग उठाई है, लेकिन अभी तक सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस विवाद ने एक बार फिर राजनीतिक नेताओं के बयानों की जिम्मेदारी और सेना के प्रति सम्मान के मुद्दे को सामने ला दिया है।

Web Title: VIDEO: Madhya Pradesh minister calls Colonel Sofia Qureshi a sister of terrorists, Congress strongly criticises him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे