Operation Keller: TRF प्रमुख शाहिद कुट्टे और अदनान शफी सहित 3 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले में भूमिका

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 13, 2025 17:10 IST2025-05-13T17:01:02+5:302025-05-13T17:10:58+5:30

Operation Keller: तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया।

Operation Keller Shahid Kuttay TRF chief behind Pahalgam attack killed along with 2 terrorists in an encounter in J&K's Shopian see list | Operation Keller: TRF प्रमुख शाहिद कुट्टे और अदनान शफी सहित 3 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले में भूमिका

file photo

HighlightsOperation Keller: मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। Operation Keller: मारे गए आतंकवादी लश्कर के थे।Operation Keller: अदनान शफी के रूप में हुई।

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे सहित तीन आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों के मुताबिक तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादी लश्कर के थे। उन्होंने बताया कि दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई। मारे गए तीसरे आतंकवादी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि मार्च 2023 में लश्कर में शामिल हुआ शोपियां के चोटिपोरा हीरपोरा इलाके का निवासी कुट्टे श्रेणी ‘‘ए’’ का आतंकवादी और संगठन का शीर्ष कमांडर था। उन्होंने बताया कि कुट्टे कई आतंकवादी घटनाओं और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त था जिसमें 18 मई 2024 को हीरपोरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और सरपंच की हत्या भी शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को कुट्टे का घर ध्वस्त कर दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि कुट्टे गत तीन-चार साल से आतंकी गतिविधियों और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया शोपियां के वांडूना मेलहोरा इलाके का निवासी शफी अक्टूबर 2024 में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था और वह श्रेणी ‘‘सी’’ का आतंकवादी था। अधिकारी ने बताया कि वह 18 अक्टूबर 2024 को शोपियां के वाची में प्रवासी मजदूर की हत्या में संलिप्त था।

 

Web Title: Operation Keller Shahid Kuttay TRF chief behind Pahalgam attack killed along with 2 terrorists in an encounter in J&K's Shopian see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे