Bengaluru: 7659.52 करोड़ मूल्य के 91 औद्योगिक निवेश प्रस्तावों को मंजूरी, 18146 रोजगार पैदा होने की उम्मीद, कर्नाटक सरकार ने की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 16, 2023 04:23 PM2023-09-16T16:23:11+5:302023-09-16T16:23:52+5:30

Bengaluru: बड़े एवं मध्यम उद्योग और ढांचागत विकास मंत्री एम बी पाटिल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय एकल खिड़की मंजूरी समिति (एसएलएसडब्ल्यूसीसी) ने शुक्रवार को इन निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी।

Bengaluru 91 industrial investment proposals worth Rs 7659-52 crore approved expected to generate 18146 jobs Karnataka government announced | Bengaluru: 7659.52 करोड़ मूल्य के 91 औद्योगिक निवेश प्रस्तावों को मंजूरी, 18146 रोजगार पैदा होने की उम्मीद, कर्नाटक सरकार ने की घोषणा

file photo

Highlightsकुल निवेश 5,750.73 करोड़ रुपये हो गया। 13,742 नौकरियां पैदा होने की संभावना है। क्रिप्टन (इंडिया) सॉल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित हैं।

Bengaluru: कर्नाटक सरकार ने 7,659.52 करोड़ मूल्य के 91 औद्योगिक निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इनके क्रियान्वयन से 18,146 रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। बड़े एवं मध्यम उद्योग और ढांचागत विकास मंत्री एम बी पाटिल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय एकल खिड़की मंजूरी समिति (एसएलएसडब्ल्यूसीसी) ने शुक्रवार को इन निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी।

इसमें लगभग 50 करोड़ रुपये निवेश की 26 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई जिनसे कुल निवेश 5,750.73 करोड़ रुपये हो गया। इनसे 13,742 नौकरियां पैदा होने की संभावना है। राज्य सरकार के आधिकारिक बयान के अनुसार, कुछ प्रमुख प्रस्ताव मारुति सुजुकी इंडिया, ऐकस कंज्यूमर, साउथ वेस्ट माइनिंग एंड टाटा सेमीकंडक्टर और क्रिप्टन (इंडिया) सॉल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित हैं।

स्वीकृत होने वाले कुल 91 प्रस्तावों में से लगभग 57 निवेश प्रस्ताव 15 से 50 करोड़ रुपये के हैं जिनका संयुक्त रूप से मूल्य 1,144.94 करोड़ रुपये है। इनसे कर्नाटक में 4,404 नौकरियां पैदा होने की संभावना है। इनके अलावा 763.85 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश वाली आठ परियोजनाओं को भी समिति ने मंजूदी दी।

बैठक में स्वीकृत प्रमुख निवेश प्रस्तावों में 489.50 करोड़ रुपये के निवेश से विजयपुरा जिले में प्रतिभा पाटिल शुगर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना, 456 करोड़ रुपये से धारवाड़ जिले में ऐकस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-3 की स्थापना शामिल है।

Web Title: Bengaluru 91 industrial investment proposals worth Rs 7659-52 crore approved expected to generate 18146 jobs Karnataka government announced

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे