बंगाल कैबिनेट ने एथेनॉल, डेटा प्रोसेसिंग पर नीतियां बनाने का फैसला किया

By भाषा | Updated: September 2, 2021 23:53 IST2021-09-02T23:53:25+5:302021-09-02T23:53:25+5:30

Bengal cabinet decides to frame policies on ethanol, data processing | बंगाल कैबिनेट ने एथेनॉल, डेटा प्रोसेसिंग पर नीतियां बनाने का फैसला किया

बंगाल कैबिनेट ने एथेनॉल, डेटा प्रोसेसिंग पर नीतियां बनाने का फैसला किया

पश्चिम बंगाल के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को टूटे चावल से एथेनॉल बनाने और डेटा प्रसंस्करण से संबंधित नीतियां तैयार करने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि टूटे चावल का इस्तेमाल कर एथेनॉल बनाने के लिए नीति बनाई जाएगी। चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज मंत्रिमंडल ने एथेनॉल उत्पादन और डेटा प्रसंस्करण पर नीतियां बनाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी। आने वाले दिनों में व्यापक दिशानिर्देश तैयार किए जाएंगे। एथेनॉल नीति किसानों को उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगी और यह राज्य में अधिक निवेश आकर्षित करेगी।’’ मंत्रिमंडल की बैठक के बाद चटर्जी ने कहा कि कई संगठनों ने राज्य में डेटा प्रसंस्करण के संबंध में एक नीति बनाने का अनुरोध किया है और इस संबंध में एक निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने राज्य में इंजीनियरिंग और ढलाई उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाने का भी फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal cabinet decides to frame policies on ethanol, data processing

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे