बेयर ने वापी में शुरू किया 200 करोड़ रुपये की लागत से बना एथिपरोल संयंत्र

By भाषा | Updated: November 12, 2020 19:51 IST2020-11-12T19:51:16+5:302020-11-12T19:51:16+5:30

Bayer launches Rs 200 crore Ethiprol plant in Vapi | बेयर ने वापी में शुरू किया 200 करोड़ रुपये की लागत से बना एथिपरोल संयंत्र

बेयर ने वापी में शुरू किया 200 करोड़ रुपये की लागत से बना एथिपरोल संयंत्र

मुंबई, 12 नवंबर कीटनाशक बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बेयर ने गुजरात के वापी में एथिपरोल के नए संयंत्र का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया। इसकी स्थापना पर 200 करोड़ रुपये यानी करीब 2.4 करोड़ यूरो की लागत आयी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस नए संयंत्र से एथिपरोल कीटनाशक की घरेलू मांग को पूरा करने के साथ-साथ एशिया-प्रशांत एवं लातिन अमेरिका को निर्यात भी किया जाएगा।

बेयर वापी के निदेशक नरेंद्र शाह ने कहा, ‘‘वर्तमान में एथिपरोल का सबसे बड़ा उपभोक्ता कृषि क्षेत्र है। यह विभिन्न प्रकार की फसलों के लिए सर्वश्रेष्ठ कीटनाशक के रूप में उभर रहा है। हमारे नए संयंत्र से हम घरेलू मांग को पूरा करने के साथ-साथ वैश्विक कृषि बाजारों में निर्यात भी कर सकेंगे।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी के फसल विज्ञान से जुड़े कारोबार के लिए भारत एक प्रमुख उभरता बाजार है। हमारे रणनीतिक निवेश का लक्ष्य कृषि रसायन बाजार में वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बने रहना और आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखना है।

कंपनी के इस संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 1,500 टन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bayer launches Rs 200 crore Ethiprol plant in Vapi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे