बैंक ऑफ इंडिया ने लद्दाख में खोली पहली शाखा

By भाषा | Updated: October 22, 2021 18:16 IST2021-10-22T18:16:26+5:302021-10-22T18:16:26+5:30

Bank of India opens first branch in Ladakh | बैंक ऑफ इंडिया ने लद्दाख में खोली पहली शाखा

बैंक ऑफ इंडिया ने लद्दाख में खोली पहली शाखा

लेह, 22 अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को लेह में अपनी पहली शाखा खोली। इसके साथ बैंक ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में अपने परिचालन का विस्तार किया है।

बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि बैंक अपनी सेवाओं को देश के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के प्रवक्ता ने कहा कि यह देश और विदेश में बैंक द्वारा खोली गई 5,086वीं शाखा है और यह लेह के निवासियों को सातों दिन चौबीसों घंटे बैंक सेवाएं प्रदान करने के लिए ई-गैलरी की सुविधा के साथ पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत तथा डिजिटलीकृत है।

बीओआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए के दास ने क्षेत्र महाप्रबंधक ए के जैन, क्षेत्रीय प्रबंधक वासुदेव, शाखा प्रबंधक संगीता और विभिन्न स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और ग्राहकों की उपस्थिति में शाखा का उद्घाटन किया।

दास ने कहा, ‘‘बैंक देश के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों तक अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यहां शाखा खोलना इस लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bank of India opens first branch in Ladakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे