बैंक आफ बड़ौदा ने क्यूआईपी के जरिये 4,500 करोड़ रुपये जुटाये

By भाषा | Published: March 3, 2021 04:27 PM2021-03-03T16:27:12+5:302021-03-03T16:27:12+5:30

Bank of Baroda raised Rs 4,500 crore through QIP | बैंक आफ बड़ौदा ने क्यूआईपी के जरिये 4,500 करोड़ रुपये जुटाये

बैंक आफ बड़ौदा ने क्यूआईपी के जरिये 4,500 करोड़ रुपये जुटाये

नयी दिल्ली, तीन मार्च सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा (बीओबी) ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 4,500 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाई है।

बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा है कि बैंक के निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति ने बुधवार को इस इश्यू को मंजूरी देते हुये पात्र सफल संस्थागत खरीदारों को 55 करोड़ 07 लाख 95 हजार 593 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी। ये शेयर 85.98 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य के मुकाबले 81.70 रुपये प्रति शेयर के इश्यू मूल्य पर आवंटित किये गये। इससे बैंक को कुल मिलाकर 4499 करोड़ 99 लाख 99 हजार 948 रुपये दस पैसे प्राप्त हुये।

इश्यू 25 फरवरी 2021 को खुला था और मंगलवार को बंद हो गया।

निदेशक मंडल की समिति ने पिछले सप्ताह हुई बैठक में क्यूआईपी के जरिये शेयर इश्यू जारक कर पूंजी बाजार से 4,500 करोड़ रुपये जुआने को मंजूरी दी थी। बैंक ने कहा कि इश्यू में कुल सात खरीदारों को बैंक की पांच प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी का आवंटन किया गया। इन खरीदारों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी को 5.09 प्रतिशत, सोसायटे जनराले को 9.23 प्रतिशत, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड को 10.17 प्रतिशत, निपोन लाइफ इंउिया ट्रस्टी को 10.17 प्रतिशत, लाइफ इंश्योरेंस कापोर्रेशन को 10.44 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्यारेंस को 11.11 प्रतिशत और बीएनपी पारिबास अर्बिट्रेज को 11.26 प्रतिशत इक्विटी का आवंटन किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bank of Baroda raised Rs 4,500 crore through QIP

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे