बैंक ऋण 5.73 प्रतिशत बढ़ा, जमाओं में 11.34 प्रतिशत की वृद्धि
By भाषा | Updated: December 18, 2020 20:50 IST2020-12-18T20:50:43+5:302020-12-18T20:50:43+5:30

बैंक ऋण 5.73 प्रतिशत बढ़ा, जमाओं में 11.34 प्रतिशत की वृद्धि
मुंबई, 18 दिसंबर भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक चार दिसंबर को समाप्त पखवाड़े के दौरान बैंक ऋण 5.73 प्रतिशत बढ़कर 105.04 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि इस दौरान जमाएं 11.34 प्रतिशत बढ़कर 145.92 लाख करोड़ रुपये हो गईं।
आंकड़ों के मुताबिक छह दिसंबर 2019 को समाप्त पखवाड़े में बैंक ऋण 99.35 लाख करोड़ और जमाएं 131.06 लाख करोड़ रुपये थीं।
इससे पहले 20 नवंबर को समाप्त तिमाही में ऋण 5.82 प्रतिशत बढ़कर 104.34 लाख करोड़ रुपये और जमाएं 10.89 प्रतिशत बढ़कर 143.70 लाख करोड़ रुपये हो गईं थीं।
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में गैर-खाद्य ऋण वृद्धि में 5.6 प्रतिशत की कमी हुई, जबकि पिछले वर्ष के समान माह में यह 8.3 प्रतिशत बढ़ी थी।
कृषि और संबंधित गतिविधियों में ऋण वृद्धि 7.4 प्रतिशत रही, उद्योगों को ऋण 1.7 प्रतिशत घट गया। इस दौरान व्यक्तिगत ऋण में भी कमी आई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।