जुलाई महीने में सरकरी और प्राइवेट बैंकों की अधिक छुट्टियां पड़ने वाली है, क्योंकि इस महीने में कई नेशनल छुट्टियां है। जिससे करीब 8 दिनों तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही इस महीने में कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
बता दें कि जुलाई 2019 का महीना 31 तारीख तक है। 4 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू होगी। इसकी वजह से ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 5 जुलाई को छठे गुरु हरगोबिंद सिंह की जयंती है। इस मौके पर जम्मू कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
10 जुलाई को अगरतला में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि अगरतला में मंदिरों में ‘खारची’ का त्योहार है। 13 जुलाई को महीना का दूसरा शनिवार है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे। पांचवीं छुट्टी 17 जुलाई को है। तिरोत सिंह डे के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। 23 जुलाई को अगरतला में केर पूजा है जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे।
इसके बाद 27 जुलाई शनिवार इस महीने का चौथा शनिवार होगा और इस दिन बैंक बंद रहेंगे।