खाद्यतेल के वायदा कारोबार पर रोक, विदेशों में नरमी के बीच स्थानीय तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

By भाषा | Updated: December 20, 2021 19:27 IST2021-12-20T19:27:05+5:302021-12-20T19:27:05+5:30

Ban on futures trading of edible oil, fall in local oil-oilseeds prices amid softening abroad | खाद्यतेल के वायदा कारोबार पर रोक, विदेशों में नरमी के बीच स्थानीय तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

खाद्यतेल के वायदा कारोबार पर रोक, विदेशों में नरमी के बीच स्थानीय तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

नयी दिल्ली, 20 अगस्त खाद्यतेलों के वायदा कारोबार पर रोक लगाये जाने और विदेशी बाजारों में नरम रुख के बीच देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में सोमवार को सोयाबीन, सरसों, मूंगफली, सीपीओ, पामोलीन सहित लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव गिरावट के साथ बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि खाद्यतेल कीमतों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए वित्त मंत्रालय ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को तत्काल प्रभाव से सीपीओ, सोयाबीन तिलहन और सोयाबीन रिफाइंड के वायदा कारोबार पर एक साल का रोक लगाने का निर्देश दिया जिसके बाद खाद्यतेलों के भाव टूटते दिखाई दिये।

सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 2.5 प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में फिलहाल 1.75 प्रतिशत की गिरावट है।

उसने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज की गिरावट के साथ साथ सोयाबीन के तेल तिलहन के वायदा कारोबार पर रोक लगने से सोयाबीन दाना एवं लूज तथा सोयाबीन तेल कीमतों में जोरदार गिरावट आई। सीपीओ और पामोलीन के भाव भी टूटते नजर आये। इस गिरावट का असर बाकी लगभग सारे तेल तिलहन कीमतों पर दिखा और कीमतों में पर्याप्त गिरावट आई।

सूत्रों ने बताया कि इस रोक के सकारात्मक दूरगामी परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि इस रोक के बाद व्यापारी नये अनुबंध नहीं कर पायेंगे बल्कि जो पहले किया हुआ सौदा है उसे ही काट पायेंगे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,950 - 8,000 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 5,625 - 5,710 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 12,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,830 - 1,955 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,365 -2,490 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,545 - 2,655 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,700 - 18,200 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,680 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,350 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,300

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,700 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,300 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,150 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,120 (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना 6,100 - 6,150, सोयाबीन लूज 5,950 - 6,000 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 3,850 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ban on futures trading of edible oil, fall in local oil-oilseeds prices amid softening abroad

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे