बालू फोर्ज ने 200 करोड़ रुपये के विनिर्माण परिसर के लिए कर्नाटक सरकार से करार किया
By भाषा | Updated: June 8, 2021 12:10 IST2021-06-08T12:10:45+5:302021-06-08T12:10:45+5:30

बालू फोर्ज ने 200 करोड़ रुपये के विनिर्माण परिसर के लिए कर्नाटक सरकार से करार किया
नयी दिल्ली, आठ जून बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज ने कर्नाटक सरकार के साथ बेलगाम में 200 करोड़ रुपये की लागत से नया विनिर्माण परिसर लगाने को करार किया है।
बालू फोर्ज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘हमने कर्नाटक सरकार के साथ नए विनिर्माण परिसर के निर्माण के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) किया है। यह परिसर करीब 25 एकड़ क्षेत्र में होगा।’’
इस परियोजना को तीन साल में पूरा किए जाने का लक्ष्य है। इसपर 200 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज ने कहा कि नए विनिर्माण संयंत्र के काम को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी तथा औद्योगिक विकास आयुक्त गुंजन कृष्णा के निर्देशन में कर्नाटक सरकार के सहयोग से आगे बढ़ाया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।