बजाज इलेक्ट्रिकल्स को मार्च तिमाही में 54.26 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

By भाषा | Updated: May 25, 2021 18:29 IST2021-05-25T18:29:11+5:302021-05-25T18:29:11+5:30

Bajaj Electricals reported a net profit of Rs 54.26 crore in the March quarter | बजाज इलेक्ट्रिकल्स को मार्च तिमाही में 54.26 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

बजाज इलेक्ट्रिकल्स को मार्च तिमाही में 54.26 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

नयी दिल्ली, 25 मई बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने मंगलवार को कहा कि 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 54.26 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले साल कंपनी को चौथी तिमाही में 81 लाख रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी नियामकीय सूचना में कहा कि जनवरी से मार्च 2021 की अवधि में परिचालन से उसका कुल राजस्व 1,258.47 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की इसी अवधि में हासिल राजस्व 1,300.66 करोड़ रुपये के मुकाबले यह राशि 3.24 प्रतिशत कम रही है।

कंपनी की उपभोक्ता उत्पाद श्रेणी में कुल 975 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया गया जबकि एक साल पहले इस श्रेणी में कंपनी ने 747 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। इस श्रेणी में कंपनी का कारोबार आलोच्य अवधि में 30.6 प्रतिशत बढ़ गया। इसी प्रकार बजाज इलेक्ट्रिकल्स के इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) वर्ग में 283 करोड रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि पिछले साल इस वर्ग में कंपनी ने 554 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस वर्ग में कारोबार 48.9 प्रतिशत घट गया।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शेखर बजाज ने कहा कि जिंस मूल्यों में तीव्र वृद्धि और कुल मिलाकर मांग धारणा कमजोर रहने के बावजूद चौथी तिमाही के दौरान उपभोक्ता उत्पाद कारोबार का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

एक अन्य सूचना में बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने स्टरलाइट लाइटिंग लिमिटेड का खुद में विलय करने की योजना पर विचार किया और इसे मंजूरी दे दी। विलय योजना राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण की मंजूरी सहित आवश्यक सांविधिक और नियामकीय मंजूरियों, कंपनियों के शेयरधारकों और रिणदाताओं की मंजूरी पर निर्भर करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajaj Electricals reported a net profit of Rs 54.26 crore in the March quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे