बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने शिकोहाबाद इकाई में कर्मचारियों को घर बिठाया
By भाषा | Updated: April 3, 2021 19:42 IST2021-04-03T19:42:20+5:302021-04-03T19:42:20+5:30

बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने शिकोहाबाद इकाई में कर्मचारियों को घर बिठाया
नयी दिल्ली, तीन अप्रैल बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने शनिवार को अपनी उत्तर प्रदेश की शिकोहाबाद इकाई में कर्मचारियों को ‘घर बिठाने की’ घोषणा की।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कर्मचारियों की यह कार्य से मुक्ति (ले- आफ) तीन अप्रैल, 2021 से अगले नोटिस तक लागू रहेगी।
कंपनी ने कहा, ‘‘औद्योगिक विवाद कानून, 1947 के तहत शिकोहाबाद की विनिर्माण इकाई में कर्मचारियों को घर बिठाने की घोषणा की है। यह घोषणा तीन अप्रैल 2021 से अगले आदेश तक जारी रहेगी।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स के निदेशक मंडल ने 25 मार्च, 2021 को शिकोहाबाद इकाई में ‘वर्कमेन और स्टाफ’ श्रेणी में 281 स्थायी कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) देने की योजना को मंजूरी दी थी।
कंपनी ने कहा कि वीआरएस से निश्चित मदों में कटौती तथा उत्पादकता में सुधार की योजना को लागू करने में लचीलापन मिलेगा।
उपभोक्ता उत्पाद मसलन उपकरण, पंखे, लाइटिंग और ईपीसी क्षेत्र की कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स का कारोबार 2019-20 में 4,987 करोड़ रुपये रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।