बजाज ऑटो पुणे में इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण कारखाना लगाएगी

By भाषा | Updated: December 29, 2021 17:30 IST2021-12-29T17:30:02+5:302021-12-29T17:30:02+5:30

Bajaj Auto to set up electric vehicle manufacturing facility in Pune | बजाज ऑटो पुणे में इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण कारखाना लगाएगी

बजाज ऑटो पुणे में इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण कारखाना लगाएगी

मुंबई, 29 दिसंबर बजाज ऑटो लिमिटेड 300 करोड़ रुपये के निवेश से पुणे के अकुर्दी में एक इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस कारखाना के लिए काम शुरू हो चुका है, जिसमें सालाना 5,00,000 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) का उत्पादन करने और घरेलू तथा निर्यात दोनों बाजारों की मांगों को पूरा करने की क्षमता होगी।

पांच लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली नयी इकाई का पहला वाहन जून 2022 तक आने की उम्मीद है। इकाई में लगभग 800 लोगों को रोजगार मिलेगा।

अकुर्दी मूल रूप से चेतक स्कूटर फैक्ट्री की जगह है।

बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा, ‘‘यह हमारे उस विश्वास को दर्शाता है कि सतत शहरी परिवहन व्यवस्था के लिए हल्के इलेक्ट्रिक वाहन एक ऐसा विचार है जिसका आखिरकार समय आ गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajaj Auto to set up electric vehicle manufacturing facility in Pune

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे