बजाज ऑटो की बिक्री जनवरी में आठ प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Updated: February 2, 2021 10:46 IST2021-02-02T10:46:08+5:302021-02-02T10:46:08+5:30

Bajaj Auto sales up eight percent in January | बजाज ऑटो की बिक्री जनवरी में आठ प्रतिशत बढ़ी

बजाज ऑटो की बिक्री जनवरी में आठ प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली, दो फरवरी बाजाज ऑटो लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि उसकी कुल बिक्री जनवरी 2021 में आठ प्रतिशत बढ़कर 4,25,199 इकाई हो गई।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने में 3,94,473 इकाइयां बेची थीं।

बजाज ऑटो ने बताया कि इस दौरान उसके दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 3,84,936 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक है।

हालांकि, घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में पिछले साल जनवरी के मुकाबले मामूली कमी आई, जिसकी भरपाई बजाज ऑटो ने निर्यात में बढ़ोतरी से की, जिसमें रिकॉर्ड 30 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

बजाज ऑटो ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री जनवरी में 35 प्रतिशत घटकर 40,263 इकाई रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajaj Auto sales up eight percent in January

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे