बजाज ऑटो की बिक्री नवंबर में 10 प्रतिशत घटी

By भाषा | Updated: December 1, 2021 17:31 IST2021-12-01T17:31:31+5:302021-12-01T17:31:31+5:30

Bajaj Auto sales down 10 percent in November | बजाज ऑटो की बिक्री नवंबर में 10 प्रतिशत घटी

बजाज ऑटो की बिक्री नवंबर में 10 प्रतिशत घटी

नयी दिल्ली, एक दिसंबर बजाज ऑटो ने बुधवार को बताया कि नवंबर, 2021 में उसकी कुल बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 3,79,276 इकाई रह गई।

कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 4,22,240 वाहन बेचे थे।

बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने 20 प्रतिशत गिरकर 1,58,755 इकाई रह गई, जो पिछले साल नवंबर में 1,98,933 इकाई थी।

एक साल पहले की समान अवधि की 3,84,993 इकाइयों की तुलना में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 3,38,473 इकाई रह गई।

हालांकि, कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 40,803 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 37,247 इकाई थी।

हालांकि, पिछले महीने कंपनी का निर्यात एक प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 2,20,521 वाहन रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 2,23,307 इकाई रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajaj Auto sales down 10 percent in November

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे