बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस 125 मोटरसाइकिल पेश की, कीमत 93,690 रुपये
By भाषा | Updated: April 20, 2021 17:42 IST2021-04-20T17:42:12+5:302021-04-20T17:42:12+5:30

बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस 125 मोटरसाइकिल पेश की, कीमत 93,690 रुपये
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल बजाज ऑटो ने मंगलवार को नई पल्सर एनएस 125 मोटरसाइकिल पेश की, जिसकी शोरूम कीमत 93,690 रुपये है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पल्सर एनएस 125 एक 125 सीसी बीएस-6 डीटीएस-आई इंजन द्वारा संचालित है, जो 12 पीएस की शक्ति और 11 एनएम का पीक टॉर्क देता है।
इस पेशकश पर बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकल) सारंग कनाडे ने कहा, ‘‘नई पल्सर एनएस 125 मोटरसाइकिल को रोमांचक पेशकश के लिए बनाया गया है, और अपनी कई बेहतरीन खासियत के साथ ग्राहकों के एक बड़े वर्ग को आकर्षित करेगा।’’
कंपनी अपने एनएस 125 मॉडल के साथ पहली बार स्पोर्ट बाइक के शौकीनों को लक्षित कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।