एचपीसीएल की उड्डयन इकाई ने रूपसी हवाई अड्डे पर ईंधन स्टेशन चालू किया

By भाषा | Updated: July 12, 2021 17:40 IST2021-07-12T17:40:06+5:302021-07-12T17:40:06+5:30

Aviation unit of HPCL commissions fuel station at Rupsi airport | एचपीसीएल की उड्डयन इकाई ने रूपसी हवाई अड्डे पर ईंधन स्टेशन चालू किया

एचपीसीएल की उड्डयन इकाई ने रूपसी हवाई अड्डे पर ईंधन स्टेशन चालू किया

धुबरी, 12 जुलाई हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की उड्डयन इकाई ने असम के कोकराझार जिले के रूपसी हवाई अड्डे पर अपना विमानन ईंधन स्टेशन चालू कर दिया है।

एचपीसीएल के अधिकारियों ने कहा कि विमान अब रूपसी हवाई अड्डे पर ही ईंधन भरने में सक्षम होंगे और यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे क्षेत्र का विकास होगा।

पहले रूपसी आने वाली उड़ानों को गुवाहाटी और कोलकाता से ईंधन भरना पड़ता था।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) के तहत रूपसी हवाई अड्डे के पुनर्विकास के साथ, 38 साल के अंतराल के बाद, इस साल आठ मई को इस हवाई अड्डे से उड़ान सेवाएं फिर से शुरू कर दीं।

असम के धुबरी से 18 किमी दूर स्थित रूपसी हवाई अड्डे से इस समय कोलकाता और गुवाहाटी के लिए सप्ताह में चार दिन उड़ान सेवाओं का संचालन किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aviation unit of HPCL commissions fuel station at Rupsi airport

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे