आभूषणों की औसत बिक्री का आकार नवंबर में 16 प्रतिशत बढ़ गया : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 8, 2020 22:33 IST2020-12-08T22:33:39+5:302020-12-08T22:33:39+5:30

Average jewelery sales rose 16 percent in November: report | आभूषणों की औसत बिक्री का आकार नवंबर में 16 प्रतिशत बढ़ गया : रिपोर्ट

आभूषणों की औसत बिक्री का आकार नवंबर में 16 प्रतिशत बढ़ गया : रिपोर्ट

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाने के बावजूद सोने और चांदी के आभूषणों की औसत बिक्री का आकार पिछले महीने की तुलना में नवंबर में 16 प्रतिशत बढ़ा है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

स्टार्टअप ओके क्रेडिट द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार धनराशि के लिहाज से प्रति ग्राहक औसत बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी, लेकिन पिछले साल त्योहारी मौसम के मुकाबले सोने के गहनों की प्रति ग्राहक औसत बिक्री आकार 70 प्रतिशत घट गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चूंकि सोने के दाम ऊंचे स्तर पर हैं इसलिए सोने के गहनों का प्रति ग्राहक औसत बिक्री आकार घट गया, जहां लोगों ने छोटे और हल्के आभूषणों की खरीद पर ध्यान दिया।

इसके विपरीत, चांदी की गहनों के प्रति ग्राहक औसत बिक्री का आकार नौ प्रतिशत (महीने-दर-महीने) बढ़ गया, जो दर्शाता है कि सोने से हटकर ग्राहकों का ध्यान चांदी की तरफ गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि त्योहारी सत्र के कारण सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए कुछ राहत मिली है। इसमें कहा गया है कि इस क्षेत्र में तेजी से सुधार होता देखा गया।

इस डिजिटल बुककीपिंग सेवा प्रदाता के आंकड़ों के अनुसार, त्यौहारों के मौसम के दौरान ऑक्रेडिट ऐप पर लेन-देन वृद्धि की अगुवाई किराना और छोटे व्यवसायों के नेतृत्व में हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Average jewelery sales rose 16 percent in November: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे