पान मसाला, कच्चा तंबाकू, हुक्का, गुटखा, धूम्रपान मिश्रण और मेंथा तेल पर स्वत: आईजीएसटी वापसी एक अक्टूबर से बंद, जानें कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 1, 2023 13:43 IST2023-08-01T13:41:53+5:302023-08-01T13:43:29+5:30

मंत्रालय द्वारा 31 जुलाई को जारी एक अधिसूचना के अनुसार ऐसी सभी वस्तुओं के निर्यातकों को अपने रिफंड दावों के साथ क्षेत्राधिकार कर अधिकारियों से संपर्क करना होगा और उनकी मंजूरी लेनी होगी।

Automatic IGST refund on pan masala, raw tobacco, hookah, gutkha, smoking mixture and mentha oil closed from October 1 Such items attract 28 per cent IGST and Cess | पान मसाला, कच्चा तंबाकू, हुक्का, गुटखा, धूम्रपान मिश्रण और मेंथा तेल पर स्वत: आईजीएसटी वापसी एक अक्टूबर से बंद, जानें कारण

file photo

Highlightsकदम का मकसद कर चोरी को रोकना है।निर्यात किए जाने वाले सामानों का मूल्यांकन अधिक किया गया हो। आईजीएसटी रिफंड की राशि भी बढ़ सकती है।

नई दिल्लीः पान मसाला, तंबाकू और इसी तरह की अन्य वस्तुओं के निर्यात पर एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) के स्वत: वापसी की प्रक्रिया एक अक्टूबर से बंद हो जाएगी। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय द्वारा 31 जुलाई को जारी एक अधिसूचना के अनुसार ऐसी सभी वस्तुओं के निर्यातकों को अपने रिफंड दावों के साथ क्षेत्राधिकार कर अधिकारियों से संपर्क करना होगा और उनकी मंजूरी लेनी होगी। ये बदलाव एक अक्टूबर से लागू होंगे। विशेषज्ञों ने कहा कि इस कदम का मकसद कर चोरी को रोकना है, क्योंकि हो सकता है कि निर्यात किए जाने वाले सामानों का मूल्यांकन अधिक किया गया हो।

ऐसी स्थिति में आईजीएसटी रिफंड की राशि भी बढ़ सकती है। रिफंड की अधिकारियों द्वारा स्वयं जांच यह सुनिश्चित करेगी कि मूल्यांकन सर्वोत्तम तरीके से किया गया है और सभी चरणों में करों का भुगतान किया गया है। जिन वस्तुओं के स्वत: आईजीएसटी रिफंड पर रोक लगाई गई है, उनमें पान मसाला, कच्चा तंबाकू, हुक्का, गुटखा, धूम्रपान मिश्रण और मेंथा तेल सहित अन्य वस्तुएं शामिल हैं। ऐसी वस्तुओं पर 28 प्रतिशत आईजीएसटी और उपकर लगता है।

Web Title: Automatic IGST refund on pan masala, raw tobacco, hookah, gutkha, smoking mixture and mentha oil closed from October 1 Such items attract 28 per cent IGST and Cess

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे