आर्थिक अपराधों, कंपनी धोखाधड़ी की जांच के लिए ऑडिट ब्यूरो का गठन: स्टालिन
By भाषा | Updated: November 19, 2021 20:31 IST2021-11-19T20:31:14+5:302021-11-19T20:31:14+5:30

आर्थिक अपराधों, कंपनी धोखाधड़ी की जांच के लिए ऑडिट ब्यूरो का गठन: स्टालिन
चेन्नई, 19 नवंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने आर्थिक अपराधों और कंपनी धोखाधड़ी की जांच के लिए ऑडिट ब्यूरो का गठन किया है।
स्टालिन ने लेखा परीक्षकों को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि सरकार उनके द्वारा की गई सिफारिशों को लागू करने के लिए तैयार है और इससे समावेशी विकास होगा तथा राज्य की वित्तीय स्थिति बेहतर होगी।
उन्होंने भारतीन सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) के 53वें क्षेत्रीय सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आपके विभाग के कई लोग शीर्ष सरकारी पदों पर हैं। वे उचित सिफारिशों के लिए सरकारी समितियों में भी मौजूद हैं। इस समय, मैं यह बताना चाहता हूं कि सरकार ने आर्थिक अपराधों और कंपनी धोखाधड़ी की जांच के लिए ऑडिट ब्यूरो का गठन किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।