ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई में भी हो सकती है छंटनी, कंपनी इसी हफ्ते कर्मचारियों को दिखा सकती है बाहर का रास्ता-रिपोर्ट में दावा
By आजाद खान | Published: January 23, 2023 05:19 PM2023-01-23T17:19:09+5:302023-01-23T17:29:33+5:30
दावा यह भी है कि कंपनी अपनी खर्च को कम करने के लिए यह छंटनी करने जा रही है। ऐसे में इस बारे में पूछे जाने पर कंपनी इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।

फोटो सोर्स: Facebook Page@SpotifyIndia
वॉशिंगटन डीसी: एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई टेक्नोलॉजी भी अपने यहां छंटनी कर सकती है और वह कर्मचारियों को निकाल सकती है। इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह छंटनी इसी हफ्ते होने वाली है।
ऐसे में स्पॉटिफाई टेक्नोलॉजी में भी ऐसा हुआ तो यह कंपनी भी उन कंपनियों में शामिल हो जाएगी जो पिछले कई दिनों से अपने यहां काम कर रहे कर्मचारियों को निकाल रही है। आपको बता दें कि मंदी की आशंका में कई बड़ी अमेरिकी कंपनियों ने भारी मात्रा में छंटनी की है। इन कंपनियों में अल्फाबेट, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जौसी नामी कंपियां शामिल है।
कितना कर सकती है स्पॉटिफाई टेक्नोलॉजी छंटनी
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई अपने यहां भी काम करने वाले कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है। हालांकि कंपनी ने इसे लेकर अभी कुछ भी बयान नहीं दिया है, लेकिन रिपोर्ट की माने तो यह कंपनी इसी हफ्ते छंटनी करने वाली है। ऐसे में अभी भी यह साफ नहीं हुआ है कि कंपनी कितने लोगों को काम से निकालने की योजना बना रही है।
बता दें कि पिछले कई महीनों में ऐसा देखा गया है कि कई टेक की कंपनियों ने अपने यहां छंटनी की है। ऐसे में जानकारों का कहना है कि कंपनियां महामारी के दौरान मांग में तेजी से गिरावट और 2023 में मंदी की आशंका को ध्यान में रखते हुए इन छंटनियों को अंजाम दे रही है।
हजारों लोगों ने गवाई है नौकरियां
दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल ने कहा था कि वह 12 हजार लोगों को काम से निकालने वाला है। यही नहीं माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने यहां से 10 हजार लोगों को निकालने के लिए कहा है। ऐसे में कर्मचारियों को काम से निकालने में अमेजन भी पीछे नहीं है और ऐसे में यह भी दावा किया जा रहा है कि कंपनी भी 18 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है।
यही नहीं फेसबुक की मूल कंपनी मेटा और एलन मस्क के ट्विटर ने भी छंटनी की है और अपने यहां से कर्मचारियों को काम से निकाला है। आपको बता दें कि ट्विटर ने करीब 50 फीसदी कर्मचारियों को निकाल दिया है और वह अब दुनिया भर से अपने ऑफिस को भी बंद कर रहा है।