भारत में 22 जुलाई को होगी ऑडी ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की पेशकश, बुकिंग चालू

By भाषा | Updated: June 29, 2021 12:57 IST2021-06-29T12:57:22+5:302021-06-29T12:57:22+5:30

Audi e-tron, e-tron sportback to be launched in India on July 22, bookings open | भारत में 22 जुलाई को होगी ऑडी ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की पेशकश, बुकिंग चालू

भारत में 22 जुलाई को होगी ऑडी ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की पेशकश, बुकिंग चालू

नयी दिल्ली, 29 जून जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी - ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और ये गाड़ियां 22 जुलाई को बाजार में आएंगी।

ऑडी इंडिया ने एक बयान में कहा कि इनमें से प्रत्येक एसयूवी को पांच लाख रुपये की शुरुआती राशि के साथ बुक किया जा सकता है।

कंपनी ने बताया कि वह ई-ट्रॉन ब्रांड के तहत कई नए मॉडल की पेशकश भी करेगी।

ऑडी इंडिया ने पहले पिछले साल के अंत में ई-ट्रॉन की पेशकश की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर योजना में बदलाव करना पड़ा।

इस बारे में ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘भविष्य इलेक्ट्रिक का है और हम भारत में एक नहीं, बल्कि दो इलेक्ट्रिक एसयूवी - ऑडी ई-ट्रॉन और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू करके रोमांचित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Audi e-tron, e-tron sportback to be launched in India on July 22, bookings open

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे