आसुस का दुकानों के जरिये खुदरा बिक्री बढ़ाने पर जोर, 1,000 बिक्री केंद्र जोड़ेगी

By भाषा | Updated: December 27, 2020 19:53 IST2020-12-27T19:53:57+5:302020-12-27T19:53:57+5:30

Asus Emphasis on Increasing Retail Sales Through Shops, Will Add 1,000 Sales Centers | आसुस का दुकानों के जरिये खुदरा बिक्री बढ़ाने पर जोर, 1,000 बिक्री केंद्र जोड़ेगी

आसुस का दुकानों के जरिये खुदरा बिक्री बढ़ाने पर जोर, 1,000 बिक्री केंद्र जोड़ेगी

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर ताइवान की प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस ‘ऑफलाइन’ यानी दुकानों के जरिये खुदरा बिक्री बढ़ाने को लेकर उत्साहित है और अगले साल तक 1,000 खुदरा केंद्र जोड़ने की योजना बना रही है। उपभोक्ता और ‘गेमिंग’ खंड में लगातार मजबूत मांग को देखते हुए कंपनी यह कदम उठा रही है।

कंपनी के उत्पाद फिलहाल ‘ऑनलाइन’ समेत 6,000 से अधिक खुदरा बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध हैं। आईडीसी (इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन) की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की भारतीय

पीसी (पर्सनल कंप्यूटर) खंड में हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में 7.5 प्रतिशत थी।

आसुस इंडिया के उपभोक्ता और गेमिंग पीसी मामलों के व्यापार प्रमुख (सिस्टम बिजनेस ग्रुप) अर्नोल्ड सू ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘लॉकडाउन हटाये जाने के बाद से मांग मजबूत बनी हुई है। करीब 2.5 लाख यूनिट मासिक बिक्री के साथ उद्योग की बिक्री दोगुनी हो गयी है और आने वाले समय में यह प्रवृत्ति जारी रहने की उम्मीद है। इसका कारण लोगों का घर से काम और अध्ययन का जारी रहना है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने इस साल अक्टूबर में पिछले वर्ष के इसी माह के मुकाबले 39 प्रतिशत वृद्धि हासिल की है। फिलहाल कुल मिलाकर 1,100 बिक्री केंद्रों के साथ 5,000 परंपरागत डीलर दुकानें हैं।

सू ने कहा कि कंपनी आने वाली तिमाहियों में करीब 1,000 और खुदरा बिक्री केंद्र जोड़ने पर काम कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Asus Emphasis on Increasing Retail Sales Through Shops, Will Add 1,000 Sales Centers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे